शिव जयंती समारोह में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

फोटो: 15 बांका:28- कार्यक्रम के दौरान मंचासीन विधायक व अन्य,29- कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, बांका 79वां परमात्म अवतरण का महापर्व महाशिवरात्रि मंगलवार को होना है. उसी क्रम में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र पंचमुखी हनुमान मंदिर बाबूटोला के द्वारा शकंुतला मार्केट स्थित काली स्थान के रंगमंच पर शिव जयंती समारोह हषार्ेल्लास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 11:03 PM

फोटो: 15 बांका:28- कार्यक्रम के दौरान मंचासीन विधायक व अन्य,29- कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, बांका 79वां परमात्म अवतरण का महापर्व महाशिवरात्रि मंगलवार को होना है. उसी क्रम में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र पंचमुखी हनुमान मंदिर बाबूटोला के द्वारा शकंुतला मार्केट स्थित काली स्थान के रंगमंच पर शिव जयंती समारोह हषार्ेल्लास के साथ मनाया गया. समारोह का विधिवत उदघाटन विधायक राम नारायण मंडल, अनिता दीदी,गूंजा बहन,आरती बहन व रीना बहन द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिवपूजन में आदिकाल से ही आस्थावानों की गहरी श्रद्धा है. शिव की पूजा से सहज ही सारी बाधाएं दूर हो जाती है. वहीं अनिता दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि शिव व शंकर में विभिन्नताएं, प्रसन्न करने की विधि, शिवरात्री कैसे मनायें,महत्ता,शिव पर आक व धतुरा क्यों चढ़ाये जाते हैं जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं सबसे महत्वपूर्ण भारत किस तरह विश्व गुरु बन सकता है व स्व परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन हो सकता है जैसे महत्वपूर्ण बिंदु पर लोगों को जानकारी दी.समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, वार्ड पार्षद रुपेश यादव,किशनदेव छोटू,जयप्रकाश, निर्मल, पुरुषोत्तम एवं नकुल उपस्थित थे.मंच संचालन अक्षय भाई ने किया. इस दौरान संस्थान से जुड़े बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी.

Next Article

Exit mobile version