स्वतंत्रता सेनानी छेदी साह को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

।। गौरव कश्यप ।। बाराहाट : प्रखंड के सपूत स्वतंत्रता सेनानी छेदी प्रसाद साह मंगलवार को अपने पुत्र के साथ दिल्ली रवाना हो गये. यात्रा के क्रम में स्थानीय संवाददाता से फोन पर अपनी खुशी का इजहार करते हुये श्री साह ने इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया. आजादी के पल को याद करते हुए बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 3:27 AM

।। गौरव कश्यप ।।

बाराहाट : प्रखंड के सपूत स्वतंत्रता सेनानी छेदी प्रसाद साह मंगलवार को अपने पुत्र के साथ दिल्ली रवाना हो गये. यात्रा के क्रम में स्थानीय संवाददाता से फोन पर अपनी खुशी का इजहार करते हुये श्री साह ने इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया. आजादी के पल को याद करते हुए बताया कि उन्होंने महात्मा गांधी के द्वारा सन् 1942 की जंगआजादी में हिस्सा लेने के आह्वान करने पर बढ़ चढ़ कर लिया था.

93 वर्षीय श्री साह को नौ अगस्त को भारत के राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी ऐट होम कार्यक्रम के तहत सम्मानित करेंगे. सम्मान समारोह को यादगार बनाने के लिये ग्रामीणों ने उन्हें उनके पुत्र राजकुमार के साथ मंगलवार को दिल्ली के लिए विदा किया. उन्हें सम्मानित किये जाने को लेकर पंचायत के मुखिया दिगंबर मंडल ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये बताया कि उनके पंचायत के लिए नौ तारीख का दिन सबसे खास होगा. पूरे पंचायत को अपने सपूत पर गर्व है.

वहीं पंस जवाहर पूर्वे बताते हैं कि इस सूचना से खुशी का ठिकाना नही रहा. छात्र हेमशंकर राही ने कहा कि हम हमेशा ऐसे ही वीरों के नक्शे कदम पर चलने की चेष्टा करेंगे. वहीं गांव के धनंजय मंडल इस खबर को सुन कर फूले नही समा रहे. उन्होंने बताया कि इस सम्मान से पूरे गांव का मान बढ़ा है. जानकारी हो की पूरे सुबे से कुल पांच स्वतंत्रता सेनानी को राष्ट्रपति आगामी नौ अगस्त को अपने हाथों सम्मानित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version