चार प्रखंडों में छह पदों के लिए होगा पंचायत उपचुनाव
एक मार्च का होना है पंचायत उपचुनाव बांका. जिले के चार प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि रजौन प्रखंड के भवानीपुर कठौन पंचायत में मुखिया व सकहरा पंचायत में सरपंच का उप चुनाव होना है. बौंसी के […]
एक मार्च का होना है पंचायत उपचुनाव बांका. जिले के चार प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि रजौन प्रखंड के भवानीपुर कठौन पंचायत में मुखिया व सकहरा पंचायत में सरपंच का उप चुनाव होना है. बौंसी के कैरी पंचायत में मुखिया व धोरैया में सैनचक पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना है. कटोरिया प्रखंड के कटोरिया पंचायत समिति सदस्य व कठौन पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए आगामी एक मार्च को पंचायत उपचुनाव होना है. जिसके लिए रजौन प्रखंड के 29, कटोरिया प्रखंड के 15, बौंसी प्रखंड के 15 व धौरेया प्रखंड के 15 बूथ सहित कुल 74 बूथों पर मतदान होना है. मतदाताओं को अपना मत पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से करना है. अब तक चुनाव कार्य के लिए 477 कर्मियों को नियुक्ति पत्र भेजा जा चुका है. जिसमें पीठासीन पदाधिकारी,प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदानकर्मी व गश्ती दल दंडाधिकारी शामिल हैं.मतगणना कर्मी को नियुक्ति पत्र प्रेषित किया जा रहा है. वहीं 19 एवं 20 फरवरी को पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान कर्मी का प्रथम पाली में एवं द्वितीय, तृतीय मतदानकर्मी का द्वितीय पाली में प्रशिक्षण होना है. गश्तीदल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण 25 फरवरी का होना है. सभी मतदान कें द्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है. मतदाताओं को निर्भीक मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है.