19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिली डीजन अनुदान की राशि

फोटो18 बांका 30 से 39 : सूखे खेत व परिचर्चा की तसवीर प्रतिनिधि, बाराहाट किसानों के लिए खेती करना किसी मुसीबत से कम नहीं रहा. आये दिन खाद कालाबाजारी से लेकर खेत में लगी फसल के पटवन तक में मारामारी लगी रहती है. रही सही कसर सरकार द्वारा मिलने वाले खाद व बीज के अनुदान […]

फोटो18 बांका 30 से 39 : सूखे खेत व परिचर्चा की तसवीर प्रतिनिधि, बाराहाट किसानों के लिए खेती करना किसी मुसीबत से कम नहीं रहा. आये दिन खाद कालाबाजारी से लेकर खेत में लगी फसल के पटवन तक में मारामारी लगी रहती है. रही सही कसर सरकार द्वारा मिलने वाले खाद व बीज के अनुदान के भुगतान ना होने से पूरी हो जाती है. क्षेत्र के किसान अपनी गाढ़ी कमाई से पाई पाई बचा कर किसी तरह धान की फसल को तैयार कर चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा डीजल अनुदान की घोषणा प्रखंड क्षेत्र में हवा हवाई बन कर रह गयी है. डीजल अनुदान की आस लगाये बैठे माराटीकर गांव के निरंजन यादव कहते हैं की सरकारी बाबुओं के द्वारा पर जाते जाते थक गये लेकिन डीजल अनुदान की राशि अब तक नसीब नहीं हो पायी है. वहीं हरिकृष्ण बगवै ने बताया की धान की फसल के वक्त किसी तरफ कर्ज लेकर खेती कर ली. इस आसरे से की सरकार द्वारा की गयी घोषणा के मुताबिक अनुदान की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन धान की फसल कट कर तैयार हो गयी. अब तो बीकने के कगार पर है लेकिन अनुदान की राशि नसीब नहीं हो पायी है. इस क्रम में हफीज अंसारी, अनिल रजक, सोहन यादव का भी कमोबेश यही हालत है.क्या कहते हैं अधिकारीइस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार जिरापू का कहना है की उनके स्तर पर सभी कार्य जांचोपरांत बीडीओ कार्यालाप को सौंपी जा चुकी है.क हते हैं बीडीओइस पूरे मामले पर बीडीओ इरफान अकबर ने बताया की डीजल अनुदान के भुगतान के लिये लाभुकों द्वारा दिये गये विवरणी की जांच पूरी कर ली गयी है. कार्यालय द्वारा पंचायत वार रोस्टर तैयार किया जा रहा है. शीघ्र ही डीजल अनुदान की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें