कदाचार करते चार छात्र निष्कासित
रजौन. प्रखंड के तीन केंद्रों पर बुधवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन ही डीएन सिंह महाविद्यालय में कदाचार करते चार परीक्षार्थियों को वीक्षक ने परीक्षा से निष्कासित कर दिया. केंद्राधीक्षक डॉ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि निष्कासित सभी छात्र कुमारपुर महाविद्यालय के हैं. इसमें मनराज कुमार, जावेद अंसारी, साहिल […]
रजौन. प्रखंड के तीन केंद्रों पर बुधवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन ही डीएन सिंह महाविद्यालय में कदाचार करते चार परीक्षार्थियों को वीक्षक ने परीक्षा से निष्कासित कर दिया. केंद्राधीक्षक डॉ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि निष्कासित सभी छात्र कुमारपुर महाविद्यालय के हैं. इसमें मनराज कुमार, जावेद अंसारी, साहिल कुमार, राजकुमार भगत का नाम शामिल है. सभी छात्रों को बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, सअनि मनोहर सिंह के संरक्षण में रजौन थाना लाया जहां कागजी प्रक्रि या पुरी की गयी.