फोटो: 19 बांका-1- विद्या मंदिर जगतपुर में नारी शक्ति को संबोधित करती महापौर, 2- कार्यक्रम में उपस्थित अभिभाविकाप्रतिनिधि, बांकाजब-जब धरती पर पाप का बोझ बढ़ा है, इससे मुक्ति के लिए शक्ति का रूप धारण कर नारी अवतरित हुई है व पापियों का नाश किया है. नारी अबला नहीं सबला है. अतंरिक्ष यात्रा हो या फिर चांद का सफर महिला वहां तक पहुंच चुकी हैं. उक्त बातें चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में गुरुवार को मातृ भारती गठन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भागलपुर नगर निगम कीउप महापौर प्रीति शेखर ने महिला अभिभावकों से कही. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के विकास में उनकी माता की अहम भूमिका है. इसके पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि के स्वागत में छात्राओं ने स्वागत गीत गाये. भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सह सचिव क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि सर्वसम्मति से मातृ भारती का गठन किया गया है. मातृ भारती के प्रमुख अर्चना राजहंस ने बताया कि वंदना कुमारी को अध्यक्ष, कुमकुम कुमारी उपाध्यक्ष, जगतपुर की प्रीति रानी सचिव, प्रियंका सिंह सह सचिव, मीना कुमारी कोषाध्यक्ष, शिक्षिका संजना सिन्हा संयोजिका व सह संयोजिका के रूप में अर्चना राजहंस का मनोनयन किया गया है. प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शिक्षिका संजना सिन्हा ने किया. हारमोनियम पर विवेकानंद सिंह व तबले पर नीलकांत पाठक ने संगत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. इस मौके पर शिक्षक मिथिलेश चौधरी, कृष्ण प्रकाश सिंह, राकेश चौधरी समेत दर्जनों महिला अभिभावक उपस्थित थीं.
नारी है शक्ति स्वरुपा : डॉ प्रीति शेखर
फोटो: 19 बांका-1- विद्या मंदिर जगतपुर में नारी शक्ति को संबोधित करती महापौर, 2- कार्यक्रम में उपस्थित अभिभाविकाप्रतिनिधि, बांकाजब-जब धरती पर पाप का बोझ बढ़ा है, इससे मुक्ति के लिए शक्ति का रूप धारण कर नारी अवतरित हुई है व पापियों का नाश किया है. नारी अबला नहीं सबला है. अतंरिक्ष यात्रा हो या फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement