फोटो 19 बांका 6 : बिखरे पड़े समान प्रतिनिधि, शंभुगंजथाना क्षेत्र के छत्रहार पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव के मिथलेश मिश्रा के घर से लाखों रुपये के संपत्ति की चोरी होने की सूचना मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात चोर मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर आंगन में घुस गया व परिवार के सदस्य जो अपने-अपने रूम में सोये थे सभी के रूम का दरवाजा बहार से बंद कर दिया. वहीं दो रूम में लगे ताले को तोड़ कर रूम से 10 बक्से की चोरी कर ली. गृहस्वामी मिथलेश मिश्रा ने बताया कि उनका पुत्र सिंटू मिश्र, जब तीन बजे सुबह पेशाब करने निकाला तो मकान का मुख्य दरवाजा खुला देखा, इस बीच एक व्यक्ति घर के आंगन से निकल भागा. इसके बाद लड़के ने हल्ला की. नींद टूटने के बावजूद घर का दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण बाहर नहीं निकल सकें. बताया कि उनके पुत्र ने सभी घर का दरवाजा बाहर से खोला जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य बाहर निकले. सुबह जब चोर के भागने के रास्ता में गये तो आठ बक्सा रास्ते में तोड़ कर रखा था व दो बक्सा चोर ले भागे थे. उन्होंने बताया कि बक्से में नगदी लगभग 50 हजार, सोना का जेवर लगभग 15 भर व चांदी का जेवर लगभग 60 भर था. पीडि़त द्वारा पंचायत के मुखिया को सूचना दी गयी. मुखिया द्वारा शंभुगंज थाना को सूचना दी गयी. पीडि़त मिथलेश शर्मा के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. पीडि़त ने बताया कि चोर लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चुरा ले गये हैं.
चोर ने लाखों की संपत्ति उड़ायी
फोटो 19 बांका 6 : बिखरे पड़े समान प्रतिनिधि, शंभुगंजथाना क्षेत्र के छत्रहार पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव के मिथलेश मिश्रा के घर से लाखों रुपये के संपत्ति की चोरी होने की सूचना मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात चोर मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर आंगन में घुस गया व परिवार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement