फोटो 19 बांका : 7 काम पर लौटे सफाई कर्मी की तसवीर प्रतिनिधि, बांकासदर अस्पताल के सफाई कर्मी द्वारा काम ठप कर दिये जाने की खबर लगातार छपने के बाद उनके बकाया मानदेय की भुगतान की गयी. चौथे दिन गुरुवार से अस्पताल में बहाल कमियों ने अपना कार्य शुरू कर दिया. इससे सबसे बड़ी राहत यहां इलाज करने पहुंचने वाले मरीजों को हुई. मालूम हो की सोमवार से ही मानदेय पर बहाल सफाई कर्मी अपनी दो माह के लंबित वेतन भुगतान की मांग के साथ काम करना बंद कर दिये थे. इस मामले को लेकर प्रभात खबर ने विभागीय जानकारी ली जिससे दिसंबर से मानदेय भुगतान नहीं करने की बात सामने आयी. इसे प्रकाशित किये जाने के बाद भुगतान कर दी गयी. सफाई कर्मी रोहित हरि, चुन्ना हरि, राजेश हरि, रेखा देवी, अजय हरि, चंदन हरि, धीरज हरि, लक्ष्मी देवी, राजा हरि सहित अन्य ने बताया कि जनवरी माह तक बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया है. सभी कर्मी काम करना शुरू कर दिये है अस्पताल के सभी वार्डो शौचालय व बाथ रूम की साफ-सफाई कर दी गयी है. वहीं एक सफाई कर्मी मनोज मेहतर जो अस्पताल परिसर के बाहरी हिस्सा की साफ-सफाई में कार्यरत है उन्होंने बताया कि इस स्थान पर मात्र एक ही कर्मी है बकाया मानदेय में केवल दिसंबर माह का भुगतान 7 फरवरी 2015 को किया गया है. सामने होली का त्योहार है ऐसे में बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है तो त्योहार फीका पड़ जायेगा. इस संबंध में सीएस डॉ केपी सिंह ने बताया कि अगर एक सफाई कर्मी का वेतन बकाया है तो भुगतान कराया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सफाई कर्मी सदर अस्पताल के कार्य पर लौट गये है साफ-सफाई कर दी गयी है.
प्रभात इंम्पैक्ट : चौथे दिन सफाई कर्मी ने सदर अस्पताल में किया कार्य
फोटो 19 बांका : 7 काम पर लौटे सफाई कर्मी की तसवीर प्रतिनिधि, बांकासदर अस्पताल के सफाई कर्मी द्वारा काम ठप कर दिये जाने की खबर लगातार छपने के बाद उनके बकाया मानदेय की भुगतान की गयी. चौथे दिन गुरुवार से अस्पताल में बहाल कमियों ने अपना कार्य शुरू कर दिया. इससे सबसे बड़ी राहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement