22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स ने नहीं खरीदे धान, डीएम से मिले किसान

फोटो: 19 बांका-11: डीएम से मिलकर लौटते किसानों का शिष्टमंडलप्रतिनिधि, बांकाडीएम की जनता दरबार में गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर मिर्जापुर बाराहाट पैक्स के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम साकेत कुमार से मिल कर आपबीती सुनायी. किसानों ने बताया कि 28 फरवरी तक ही धान क्रय केंद्र खरीद करेगा. मात्र आठ दिन शेष बचे हैं, […]

फोटो: 19 बांका-11: डीएम से मिलकर लौटते किसानों का शिष्टमंडलप्रतिनिधि, बांकाडीएम की जनता दरबार में गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर मिर्जापुर बाराहाट पैक्स के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम साकेत कुमार से मिल कर आपबीती सुनायी. किसानों ने बताया कि 28 फरवरी तक ही धान क्रय केंद्र खरीद करेगा. मात्र आठ दिन शेष बचे हैं, लेकिन अब तक एक छटांक धान मिर्जापुर पैक्स ने क्रय नहीं किया गया है. सभी सूचीबद्ध किसानों ने अपना धान बोरी में सील कर तैयार रखा है ताकि पैक्स उनके धान को खरीद सके. वहीं मिर्जापुर बाराहाट के पैक्स अध्यक्ष जवाहर लाल यादव ने किसानों से कहा कि बाराहाट धान क्रय केंद्र ने धान लेना बंद कर दिया है तो वह धान लेकर क्या करेंगे. हालांकि डीएम साकेत कुमार को यह आश्वासन दिया है कि जिले के किसी भी किसान का धान बरबाद नहीं होगा. सभी किसानों से धान खरीदे जायेेंगे. अब तक इस पैक्स से धान नहीं खरीदने की कोई खबर नहीं है. जिला सहकारिता पदाधिकारी से जानकारी लेकर समस्या का समाधान किया जायेगा. वहीं डीसीओ ने बताया कि उन्हें मिर्जापुर पैक्स के बारे में पता चला है कि धान की खरीदारी नहीं हो रही है. बाराहाट क्रय केंद्र के प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि मिर्जापुर पैक्स की समस्या का निदान कर धान क्रय प्रारंभ करें. प्रतिनिधि मंडल में अंजन कुमार यादव, अजय कुमार, प्रिंस कुमार, रवींद्र प्रसाद यादव, संजय कुमार, मुकेश कुमार, काजू कुमार, ललन कुमार, कृष्णदेव यादव, गुलाबी यादव, मैनेजर चौधरी सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें