जल्द अमरपुर में होगा 132/ 33 केवी ग्रीड का निर्माण, नहीं होगी बत्ती गुल

जल्द अमरपुर में होगा 132/ 33 केवी ग्रीड का निर्माण, नहीं होगी बत्ती गुल

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:56 PM
an image

फोटो 12 बांका 60 बांका ग्रीड में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते डीएम. प्रभात खास… -बांका विद्युत कार्यालय में हुआ हाई लेवल बैठक, कई बिंदु पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा. -अमरपुर, रजौन, शंभुगंज, बेलहर आदि प्रखंडों में उक्त ग्रीड से विद्युत आपूर्ति दी जायेगी -सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर बांका विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर, साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य हुआ तेज. चंदन कुमार, बांका. जिलेभर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग द्वारा लगातार प्रयास जारी है. इसी क्रम में बांका स्थित ग्रीड के बाद अब अमरपुर में भी नये 132/ 33 केवी ग्रीड सब स्टेशन निर्माण होगा. इसके लिए स्थल चिह्नित करने की जा रही है. उसके बाद जल्द अमरपुर में ग्रीड की स्थापना की जायेगी. जिसके बाद अमरपुर, रजौन, शंभुगंज, बेलहर आदि प्रखंडों में उक्त ग्रीड से विद्युत आपूर्ति दी जायेगी. ग्रीड निर्माण को लेकर बांका विद्युत प्रशाखा कार्यालय में एक हाई लेवल बैठक हुई. जिसमें विद्युत विभाग पटना ऑपरेशन के डायरेक्टर, इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता भागलपुर के अलावे बांका व भागलपुर रेंज के विद्युत कार्यापालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समीक्षा बैठक में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्य रूप से ग्रीड निर्माण को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ अगले माह में बांका में सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. सूत्रों की माने तो सीएम बांका पहुंचने के बाद कुछ समय के लिए बांका ग्रीड भी पहुंच सकते हैं. जहां से अमरपुर में नये ग्रीड निर्माण व बौंसी-बेलहर पीएसएस में 33 केवी लाईन जोड़ने के कार्य का शिलान्यास भी कर सकते हैं. उधर बैठक के बाद से विद्युत विभाग के अधिकारी में खलबली मची हुई है और आनन-फानन में बांका पीएसएस व बांका ग्रीड में साफ-सफाई के अलावे रंग-रोगन का कार्य करवाया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने भी बांका ग्रीड पहुंचकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न तरह की तैयारी को पूरा किया जा रहा है. -बेलहर व बौंसी पीएसएस को अब सीधे ग्रीड से मिलेगा 33 केवी. बेलहर व बौंसी प्रखंड के लोगों को बार-बार बिजली कट, लो वोल्टेज सहित अन्य समस्या से जल्द निजात मिलेगी. इसको लेकर विभाग डीपीआर तैयार करने में जुटी हुई है. साथ ही नये रूट लाईन को लेकर सर्वों भी करवाया जा रहा है. विभागीय अधिकारी के अनुसार बौंसी पीएसएस को बाराहाट पीएसएस से बिजली आपूर्ति की जाती थी जो अब बांका ग्रीड से 33 केवी की नयी लाईन सीधे बौंसी पीएसएस को मिलेगी. इसके साथ बेलहर पीएसएस को पहले तारापुर से बिजली आपूर्ति होती थी अब टोना पात्थर ग्रीड से सीधे 33 केवी लाईन सप्लाई दी जायेगी. कोट:: अमरपुर में 132/ 33 केवी ग्रीड सब स्टेशन निर्माण होना है. इसके साथ बौंसी पीएसएस को बांका ग्रीड से 33 केवी लाईन सप्लाई दी जायेगी. जबकि बेलहर पीएसएस को टोना पात्थर ग्रीड से सीधे जोड़ा जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है. जल्द से जल्द उक्त कार्य शुरू किया जायेगा. कुमार सौरभ, कार्यापालक अभियंता, विद्युत विभाग बांका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version