नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक

बांका. बिहार पंचायत, प्रखंड, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने की. उन्होंने बैठक को संबोधित कर जिले के सभी नियोजित शिक्षकों को पटना में 23 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा. इसके लिए 22 फरवरी को ही पटना चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:04 PM

बांका. बिहार पंचायत, प्रखंड, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने की. उन्होंने बैठक को संबोधित कर जिले के सभी नियोजित शिक्षकों को पटना में 23 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा. इसके लिए 22 फरवरी को ही पटना चलने का आह्वान किया, ताकि सम्मेलन को सफल बनाया जा सके. मौके पर संघ के मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, महासचिव हीरा लाल प्रकाश यादव, सचिव प्रमोद कुमार, सरयुग पंडित, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, कैलाश कुमार मधु, पंकज कुमार, श्याम सुंदर ठाकुर, कुमार भैरव चौधरी, बलराम मंडल, सूरज मंडल मौजूद थे.बसपा की बैठक 26 को बांका. बसपा जिला इकाई की मासिक बैठक 26 को शहर स्थित गेस्ट हाउस में होगी. जिलाध्यक्ष रंजीत रोशन ने बताया कि बैठक में पूर्व सांसद सह प्रदेश प्रभारी बिहार घनश्याम चंद्र खरवार एवं तिलक चंद्र अहिखार शिरकत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version