रक्तदान शिविर से निराश लौटे लोग

बांका. जिला स्थापना दिवस पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें रक्तदान केंद्र भागलपुर के कर्मियों के असहयोगात्मक रवैये के कारण कई लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. रक्तदान करने के लिए स्थानीय लोग शाम चार बजे तक अस्पताल में रुके रहे, लेकिन कर्मी नहीं पहुंचे. रक्त दान शिविर का उद्घाटन डीडीसी प्रदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:04 PM

बांका. जिला स्थापना दिवस पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें रक्तदान केंद्र भागलपुर के कर्मियों के असहयोगात्मक रवैये के कारण कई लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. रक्तदान करने के लिए स्थानीय लोग शाम चार बजे तक अस्पताल में रुके रहे, लेकिन कर्मी नहीं पहुंचे. रक्त दान शिविर का उद्घाटन डीडीसी प्रदीप कुमार व सिविल सर्जन केपी सिंह ने किया. उद्घाटन के बाद करीब पांच बैग रक्त संग्रह किया गया. रक्त दान करने वालों में बाबूटोला निवासी अभिषेक कुमार, बबन कुमार सिंह, प्रतीक कुमार सिंह, रोहित कुमार आदि थे. मौके पर सदर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, हरिहर दयाल गुप्ता, रविकांत कुणाल, मो इम्तियाज थे. वहीं सीएस ने कहा कि स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भागलपुर केंद्र को पूर्व में इसकी सूचना दी गयी थी, फिर भी वह नहीं आये. इसके लिए बात की जायेगी. पुरस्कार समारोह के दौरान मारपीट फोटो : 21 बांका 18 : हंगामा की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकास्थापना दिवस पर हुए बालिका साइकिल रेस के पुरस्कार समारोह के दौरान राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के द्वार पर छात्रों के बीच मारपीट होने लगी, जबकि मौके पर प्रशासन के सभी अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे. मारपीट करने वाले बाबूटोला निवासी सुमीत कुमार को थानाध्यक्ष ने पकड़ कर थाने भेजा. थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि सुमीत की बहन साइकिल रेस में भाग ली थी. कुछ अन्य छात्रों ने उस पर कमेंट किया, जिसका विरोध सुमीत कुमार ने किया. बाद में अभिभावक को बुलाकर उसको छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि इसकी शिकायत वह पुलिस से करता, खुद मारपीट क्यों करने लगा.

Next Article

Exit mobile version