टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी के खिलाडि़यों का चयन आज
बांका . आज क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए सुनहरा मौका है. प्रभात खबर ने इस जिले के खिलाडि़यों के लिए स्वर्निम मौका लाया है. सोमवार को स्थानीय आरएमके उच्च विद्यालय खेल मैदान पर प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी बांका जिला क्रिकेट टीम चयन का दो दिवसीय ट्रायल लिया जायेगा. मुख्य चयनकर्ता विष्णु चक्रवर्ती, […]
बांका . आज क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए सुनहरा मौका है. प्रभात खबर ने इस जिले के खिलाडि़यों के लिए स्वर्निम मौका लाया है. सोमवार को स्थानीय आरएमके उच्च विद्यालय खेल मैदान पर प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी बांका जिला क्रिकेट टीम चयन का दो दिवसीय ट्रायल लिया जायेगा. मुख्य चयनकर्ता विष्णु चक्रवर्ती, चंदन चौधरी व अन्य लोगों द्वारा खिलाडि़यों के खेल को परखा जायेगा. बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्र रक्षण व विकेट कीपर के क्षेत्र में खिलाडि़यों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिए बांका प्रभात खबर कार्यालय में सैकड़ों खिलाडि़यों का फार्म जमा हुआ है. खिलाडि़यों से अनुरोध किया गया है कि वह अनुशासन का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा को दिखायें.