वीक्षक की सुस्ती पर छात्रों की बल्ले-बल्ले

प्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड के दो केंद्रों पर जारी इंटर की परीक्षा पर धीरे-धीरे सुस्ती हावी होती जा रही है. केंद्र पर तैनात वीक्षक से लेकर पुलिस कर्मी की सुस्ती का बड़े ही चुस्ती से नकलची फायदा उठा रहे हैं. हालांकि इसमें कोई शक नहीं की प्रशासनिक तैयारी के बीच शुरू इंटर की परीक्षा तीन दिनों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड के दो केंद्रों पर जारी इंटर की परीक्षा पर धीरे-धीरे सुस्ती हावी होती जा रही है. केंद्र पर तैनात वीक्षक से लेकर पुलिस कर्मी की सुस्ती का बड़े ही चुस्ती से नकलची फायदा उठा रहे हैं. हालांकि इसमें कोई शक नहीं की प्रशासनिक तैयारी के बीच शुरू इंटर की परीक्षा तीन दिनों तक प्रशासन की पीठ थपथपाने के काबिल रही. लेकिन उसके बाद से इन केंद्रों पर पहुंचने वाले छात्र परीक्षा के दौरान वीक्षकों की सुस्ती का बड़ी चतुराई के साथ इस्तेमाल करते देखे जा रहे हैं. बुधवार की दोनों पाली के दौरान भी हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय एवं सूर्य नारायण सिंह उच्च विद्यालय के परीक्षा हॉल में छात्रों क ो मोबाइल के साथ देखा गया, इसके अलावा परीक्षा हॉल में एक दूसरे से पूछने और परची निकालने को लेकर इतना शोर उभर रहा था, तो किसी भी दृष्टिकोण से किसी भी परीक्षा के लिए आदर्श स्थिति नहीं कही जा सकती. इस दौरान परीक्षा हॉल में तैनात गार्ड एक दर्शक की भांति खड़े नजर आये. वहीं सुरक्षा में तैनात कई सिपाही केंद्र परिसर में ही बैठे गप लड़ा रहे थे, जबकि इस दौरान हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय के बाहर छात्रों के परिजन चिट पहुंचाने का असफल प्रयास करते भी मिले. केंद्राधीक्षक के मुताबिक बुधवार की परीक्षा शांतिपूर्ण रही.

Next Article

Exit mobile version