हंसडीहा से अपहृत बच्चा जयपुर में पकड़ाया

फोटो 25 बांका 3 : अपराधी के साथ बच्चे.प्रतिनिधि, जयपुरझारखंड के दुमका जिला के हंसडीहा बाजार के रहने वाले अशोक पांडेय के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को हंसडीहा चौक से मंगलवार को एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले भागा. युवक को सत्यम पहचानता था इसलिए वह उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गया. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

फोटो 25 बांका 3 : अपराधी के साथ बच्चे.प्रतिनिधि, जयपुरझारखंड के दुमका जिला के हंसडीहा बाजार के रहने वाले अशोक पांडेय के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को हंसडीहा चौक से मंगलवार को एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले भागा. युवक को सत्यम पहचानता था इसलिए वह उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गया. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का घर देवघर जटामोड़ का सोनू कुमार, पिता नंदलाल बताया है. बुधवार को जयपुर बाजार के समीप पुटुस के जंगल में मोटरसाइकिल को रख कर वह जयपुर में ही नाश्ता की दुकान की ओर जा रहा था. उसी समय बच्चा रो रहा था. जब इस बच्चे पर ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो लोग उस बच्चे से पूछताछ करने लगे. बच्चे ने बताया कि मुझे जबरन यहां लाया गया है. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर बच्चे को कब्जे में लिया और पूछताछ करने लगे तो मोटरसाइकिल की बात भी सामने आयी. मोटरसाइकिल को जंगल से बरामद किया गया. जयपुर पुलिस ने उस बच्चे के माता-पिता से बात कर हंसडीहा पुलिस को मां-पिता को बच्चा सौंप दिया और आरोपी युवक को हंसडीहा पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version