बांका रेल विस्तार को लेकर सांसद ने रेल मंत्री को भेजा पत्र
फोटो: 25 बांका-9: बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव.प्रतिनिधि, बांकाक्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र प्रेषित कर गुरुवार को पेश होने वाले बजट में 11 सूत्री मांगों को शामिल करने का अनुरोध किया है. प्रेषित पत्र के अनुसार बांका रेलवे स्टेशन से पटना के लिए नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस को […]
फोटो: 25 बांका-9: बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव.प्रतिनिधि, बांकाक्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र प्रेषित कर गुरुवार को पेश होने वाले बजट में 11 सूत्री मांगों को शामिल करने का अनुरोध किया है. प्रेषित पत्र के अनुसार बांका रेलवे स्टेशन से पटना के लिए नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस को पटना से सुबह एवं बांका से शाम में चलाये जाने की मांग, बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी एसी कोच को जोड़ने, भागलपुर-बांका रेल खंड पर तारा मंदिर के समीप हॉल्ट का निर्माण करने, विक्रमशिला एक्सप्रेस को बांका से खोलने, बांका में सीमेंट कंक्रीट स्लीपर कारखाना लगाने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद प्रवक्ता सह राजद प्रवक्ता अनंत कुमार राय ने बताया कि वर्तमान बजट में सांसद द्वारा प्रेषित मांगों में अधिक से अधिक मांग पूरी हो तो बांका वासियों के लिए विकास का एक नया अध्याय आरंभ हो जायेगा.