पेड़ों की रक्षा का लिया संकल्प
फोटो : 26 बांका 18 : बैठक में उपस्थित सदस्य चांदन. वन विभाग के सूईया कार्यालय में क्षेत्र के वन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वनपाल अनिल कुमार ने की. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया. वनपाल के हाथों महिला गश्ती दल […]
फोटो : 26 बांका 18 : बैठक में उपस्थित सदस्य चांदन. वन विभाग के सूईया कार्यालय में क्षेत्र के वन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वनपाल अनिल कुमार ने की. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया. वनपाल के हाथों महिला गश्ती दल बड़फेरा-तेतरिया के सदस्यों को ड्रेस उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर मुखिया भैरो मरीक, ज्ञास अंसारी, भोला सिंह, शिवकांत सिंह सहित सैकड़ों महिला सदस्य उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने जागरूकता हेतु प्रभात फेरी भी निकाली, जो सूइया बाजार से होकर गुजरी. सभी महिलाएं लोगों से पेड़ों को कटने से बचाने की अपील कर रही थीं.