कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं

फोटो 26 बांका 5 : कथा सुनाते स्वामी भवेज जी महाराज प्रतिनिधि, बाराहाट गुरुवार को प्रखंड के लखपुरा गांव में आयोजित सप्ताह भागवत के तीसरे दिन कथा वाचक भवेश जी महाराज ने कहा जिस घर में स्त्री का मान सम्मान नहीं होता, वहां सुख समृद्धि कभी नहीं आती. आज लोगों को अच्छी बहू व मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:03 PM

फोटो 26 बांका 5 : कथा सुनाते स्वामी भवेज जी महाराज प्रतिनिधि, बाराहाट गुरुवार को प्रखंड के लखपुरा गांव में आयोजित सप्ताह भागवत के तीसरे दिन कथा वाचक भवेश जी महाराज ने कहा जिस घर में स्त्री का मान सम्मान नहीं होता, वहां सुख समृद्धि कभी नहीं आती. आज लोगों को अच्छी बहू व मां चाहिए , लेकिन बेटी नहीं ये कैसी प्रथा है. उन्होंने कथा वाचन के दौरान कहा मानव को कन्या दान में अवश्य सहयोगी बनना चाहिए. कन्यादान संसार में किसी भी वस्तु के दान से बड़ा होता है. उन्होंने कन्या दान को महा दान बताते हुए भक्तों के बीच इसके अच्छे परिणाम कई उदाहरण दिये. कथा के क्रम में संगीत कलाकारों ने भगत के वश में हैं भगवान … से सभी को भाव विभोर कर दिया. मौके पर कथा के सफल संचालन में भागवत कथा कमेटी के नीलकंठ झा, नूनू लाल यादव, श्रीराम मांझी, रिगन राउत, साधु यादव,नीतीश यादव, भजन गायक गोपाल गोपी, निखिल झा,ललन कुमार, चेतन पांडेय, कुंज बिहारी पाठक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version