15 वर्षों में रामपुर हाट रेलखंड का निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा
प्रतिनिधि, बौंसी 15 सालों में मंदारहिल रामपुरहाट रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जबकि इसे पांच साल में पूरा करने की बात कही गयी थी. इस बार के रेल बजट में मंदार हिल रेलखंड को शामिल नहीं करने से क्षेत्र के लोगों में निराशा है. धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य […]
प्रतिनिधि, बौंसी 15 सालों में मंदारहिल रामपुरहाट रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जबकि इसे पांच साल में पूरा करने की बात कही गयी थी. इस बार के रेल बजट में मंदार हिल रेलखंड को शामिल नहीं करने से क्षेत्र के लोगों में निराशा है. धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य से लोग नाराज हैं. बौंसी के व्यापारियों को इस रेल लाइन के प्रारंभ हो जाने से सुविधा होती. कोलकाता से भागलपुर का सीधा संपर्क हो जाता और सस्ते व आसानी से वहां से सामान लाये जाते. रेल लाइन का शिलान्यास तत्कालीन रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था. तब रेल लाइन का निर्माण आरंभ हुआ, लेकिन मंदारहिल रामपुरहाट रेल लाइन का निर्माण कार्य लंबे समय तक खींचे जाने के बावजूद लोगों का सपना अब तक अधूरा पड़ा है. मंदारहिल स्टेशन को अपटूडेट करने के लिए कई बार रेल अधिकारियों ने सर्वेक्षण कर व्यवस्था बहाल करने की बात कही थी पर कुछ नहीं हुआ. मंदारहिल प्लेटफार्म पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. मंदारहिल स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए काफी रुपये खर्च किये गये परंतु यात्रियों के लिए यहां कोई सुविधा नहीं है. सफाईकर्मी की नियुक्ति नहीं रहने से साफ – सफाई की समस्या है. स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर शौचालय का निर्माण कराया गया था, लेकिन उसके दरवाजे भी गायब हो चुके हैं. स्टेशन में पेयजल के लिए जगह-जगह टोंटी लगाये गये, लेकिन उनसे आज तक पानी नहीं निकाल पाया. भागलपुर मंदारहिल स्टेशन का पुराना रेलवे गोदाम जर्जर अवस्था में है. वहीं रेल यात्री निवास होटल, जो सैकड़ों शादी विवाह का गवाह बनने के बावजूद बदहाल है.