फोटो : 26 बांका 11 और 12 : जिलाधिकारी और एसपी व बाहर खड़े फरियादीप्रतिनिधि, बांकानयी सरकार के आते ही समाहरणालय परिसर बदला-बदला सा लगने लगा है. जिलाधिकारी व एसपी का अलग-अलग लगने वाला जनता दरबार गुरुवार को बदला-बदला सा दिखा. अपने-अपने कार्यालय वेश्म में लगने वाला जनता दरबार गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा भवन में लगाया गया. इस दौरान जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे. फरियादियों को भी यह आयोजन अच्छा लगा. अलग-अलग फरियाद सुनाने और उस पर कार्रवाई की आस में बार बार जनता दरबार आने से वह बच भी रहे थे. मौके पर भी जिले के दोनों अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे और अपने कर्मचारी और अधिकारी को आवश्यक निर्देश दे रहे थे. दोनों के संयुक्त रूप से उपस्थित रहने पर कई मामले मौके पर ही निबट गये, जबकि कई मामले अपने अंतिम पायदान पर पहुंच गये. गुरुवार को जिलाधिकारी साकेत कुमार के सामने 50 महिला और 130 पुरुष फरियादियों ने आवेदन दिये, जबकि एसपी सत्य प्रकाश के पास चालीस फरियादी पहुंचे थे. कटोरिया पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई बांका. कटोरिया थाना क्षेत्र के भदरिया गांव के गिरू रविदास के पुत्र नवी रविदास जनता दरबार में पहुंचा था. श्री दास ने आरोप लगाया कि कटोरिया थाना कांड संख्या 28/15 का वह सूचक है. पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि आरोपी लगातार उसको व उसके परिवार को मुकदमा उठाने का दबाव बनाते हुए जान मारने की धमकी दे रहे है. बार बार सूचना देने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. आवेदन में फरियादी ने कहा है कि वह एक महादलित परिवार से आता है. उसके पूरे परिवार पर हर वक्त मौत का साया मड़रा रहा है.
BREAKING NEWS
पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से लगाया जनता दरबार
फोटो : 26 बांका 11 और 12 : जिलाधिकारी और एसपी व बाहर खड़े फरियादीप्रतिनिधि, बांकानयी सरकार के आते ही समाहरणालय परिसर बदला-बदला सा लगने लगा है. जिलाधिकारी व एसपी का अलग-अलग लगने वाला जनता दरबार गुरुवार को बदला-बदला सा दिखा. अपने-अपने कार्यालय वेश्म में लगने वाला जनता दरबार गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement