बांका मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पांच पंचायतों के कुल पांच मामलों की सुनवाई की गयी. इसमें शिकायतों से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीएम साकेत कुमार ने संबंधित पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवक को फटकार लगायी. सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं दो योजनाओं में गड़बड़ी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया. पहले मामले में धोरैया खड़ौदा जोठा पंचायत में मनरेगा मजदूरों की राशि खाते से निकासी के बाद भी भुगतान नहीं होने का था. दूसरा मामला बौंसी के सांगा पंचायत में 200 पौधों को लगाया जाना था, जिसमें सभी पौधों को जीवित बता कर राशि की निकासी की गयी पर जांच में 200 की जगह 125 पौधे ही जीवित मिले. पौधरोपण मामले में विभाग की आंख में धूल झोंकने के मामले में पीआरएस एवं तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी का आदेश डीएम ने दिया. बाराहाट के सोनडीहा उत्तरी पंचायत में मनरेगा की राशि डाक घर से निकासी के बाद डाक कर्मचारी को पत्र प्रेषित कर मामले में जांच का आदेश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया है. फुल्लीडुमर सादपुर की मुखिया को मनरेगा में अच्छे कार्य के लिए डीएम ने शाबासी दी. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार, पीएचइडी के संजय कुमार सहित सभी क्षेत्रों के कार्यक्रम पदाधिकारी, पीआरएस एवं मुखिया उपस्थित थे.
पीआरएस व तकनीकी सहायक पर होगी प्राथमिकी
बांका मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पांच पंचायतों के कुल पांच मामलों की सुनवाई की गयी. इसमें शिकायतों से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीएम साकेत कुमार ने संबंधित पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवक को फटकार लगायी. सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement