होली के पहले ही लाभुकों को मिलेगी पेंशन
बांका : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत के लाभुकों को होली पर्व के पहले ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. मालूम हो कि विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों का रोस्टर तैयार कर अलग-अलग तिथि के अनुसार विगत 20 फरवरी को पंचायत में राशि का वितरण किया जा रहा था. रोस्टर के अनुसार […]
बांका : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत के लाभुकों को होली पर्व के पहले ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. मालूम हो कि विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों का रोस्टर तैयार कर अलग-अलग तिथि के अनुसार विगत 20 फरवरी को पंचायत में राशि का वितरण किया जा रहा था. रोस्टर के अनुसार यह वितरण कार्य10 मार्च तक 16 पंचायत के लाभुकों के बीच करना था. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए रोस्टर बदल दिया गया है. इसमें होली पर्व के पहले ही प्रखंड क्षेत्र के सभी लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का वितरण कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को करमा, रैनिया, कझिया पंचायत के लाभुकों यह राशि पंचायत भवन में दिया जायेगा. इसमें लाभुक अपने पासबुक के साथ पहुंच कर राशि प्राप्त कर सकते हैं.