स्थापना दिवस के मौके पर सभा को संबोधित किया

फोटो 28 बांका : 9 सभा को संबोधित करते दल के पदाधिकारी, 11 सभा में उपस्थित दल के सदस्य प्रतिनिधि, बांकाअंग मुक्ति दल के 11 वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में सभा हुई. उद्घाटन दल के पदाधिकारी एवं संगठन के लोगों ने किया. सभा को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

फोटो 28 बांका : 9 सभा को संबोधित करते दल के पदाधिकारी, 11 सभा में उपस्थित दल के सदस्य प्रतिनिधि, बांकाअंग मुक्ति दल के 11 वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में सभा हुई. उद्घाटन दल के पदाधिकारी एवं संगठन के लोगों ने किया. सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नारायण राय ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा महादलितों को ठेकेदारी में आरक्षण देने की वकालत की. केंद्रीय सलाहकार एनके प्रियदर्शी ने केंद्र सरकार के उस कदम को उचित ठहराया जिसमें भूमि अधिग्रहण बिल का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले काले धन को वापस लाना था. बांका से बालू उठाव को लेकर कहा कि स्थानीय नेता की मिली भगत के कारण उठाव बंद नहीं हुआ है. इसके चलते आये दिन किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मौके पर शशि शेखर, परमानंद तांती, गणेश राय, उमेश मंडल सहित दल के पदाधिकारी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत करने की बात कही. े

Next Article

Exit mobile version