सड़क दुर्घना में तीन जख्मी
अमरपुर. अमरपुर व शाहकुंड मुख्य मार्ग के बादशाह गंज के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकीपुर गांव के महादेव झा अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे. इसी दौरान बादशाहगंज चौक पर वरुण दास व संगीता कुमारी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया जा […]
अमरपुर. अमरपुर व शाहकुंड मुख्य मार्ग के बादशाह गंज के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकीपुर गांव के महादेव झा अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे. इसी दौरान बादशाहगंज चौक पर वरुण दास व संगीता कुमारी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया जा रहा है. बूथ लुटने का प्रयास अमरपुर. रजौन प्रखंड के भवानीपुर कठौन पंचायत में मुखिया का उप चुनाव होने के चलते अमरपुर प्रखंड के तेतरिया किशनपुर गांव के सुरेश यादव के पुत्र राजेश यादव ने बूथ लूटने का प्रयास किया. इसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति से एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. उक्त व्यक्ति कांड संख्या 247/12 आर्म्स एक्ट, अमरपुर थाना कांड संख्या 154/ 11, 27/ 013 रजौन थाना क्षेत्र के कांड संख्या 83/ 012 के भी अभियुक्त बताये जा रहे हैं लेकिन रजौन के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव इस मामले में पुष्टि करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अमरपुर के भी थानाध्यक्ष भी रजौन पहुंच कर मामले की छान बीन कर रहे थे. अमरपुर के भी थानाध्यक्ष कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.