वन विभाग ने बरामद की लकड़ी
फोटो 2 बांका 6 : बरामद लकड़ी.प्रतिनिधि, जयपुर जयपुर ओपी क्षेत्र के चिडि़यांमोड़ के समीप जंगल से काटे गये लकड़ी को गुप्त सूचना के आधार पर वन रक्षित कैलाश यादव, नारायण लाल व पशु रक्षक सरयू यादव ने बरामद किया. इसके बाद लकड़ी को वन विभाग को सौंप दिया. वहीं वन विभाग लकड़ी काटने वालों […]
फोटो 2 बांका 6 : बरामद लकड़ी.प्रतिनिधि, जयपुर जयपुर ओपी क्षेत्र के चिडि़यांमोड़ के समीप जंगल से काटे गये लकड़ी को गुप्त सूचना के आधार पर वन रक्षित कैलाश यादव, नारायण लाल व पशु रक्षक सरयू यादव ने बरामद किया. इसके बाद लकड़ी को वन विभाग को सौंप दिया. वहीं वन विभाग लकड़ी काटने वालों की छान बीन कर रही है. बारिश ने बढ़ायी ठंड जयपुर. रिमझिम बारिश ने गयी ठंड को वापस ला दिया है. सोमवार को क्षेत्र में रिमझिम बारिश होने से लोगों में ठंड का असर साफ देखने को मिला. लोग फिर से चादर व स्वेटर में में लिपटे दिखे.