नौवें दिन एक परीक्षार्थी निष्कासित

शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा – 424 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित फोटो : 2 बांका 18, 19 : एसएस बालिका परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती परीक्षार्थी एवं केंद्र से बाहर निकलती छात्राएं. प्रतिनिधि, बांका इंटर परीक्षा के नौवें दिन सोमवार को सभी 16 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:04 PM

शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा – 424 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित फोटो : 2 बांका 18, 19 : एसएस बालिका परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती परीक्षार्थी एवं केंद्र से बाहर निकलती छात्राएं. प्रतिनिधि, बांका इंटर परीक्षा के नौवें दिन सोमवार को सभी 16 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि सोमवार को पहली पाली में विज्ञान व कला संकाय के गणित विषय की परीक्षा एवं द्वितीय पाली में कला संकाय के अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासनिक प्रयास जारी है. इसी क्रम में प्रथम पाली में सार्वजनिक महाविद्यालय सर्वोदय नगर समुखिया मोड़ बांका से एक परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़े जाने पर केंद्राधीक्षक ने निष्कासित कर दिया. मालूम हो कि पहली पाली में 10,640 परीक्षार्थी को उपस्थित होना था जिसमें 10,275 ही उपस्थित हुए. वहीं द्वितीय पाली में 1259 में से 1200 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. दोनों पाली में कुल 424 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. मंगलवार को प्रथम पाली में कला संकाय के गृह विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र की परीक्षा संचालित होनी है. आज एक ही पाली में परीक्षा होकर इंटर की परीक्षा का समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version