सुभाष बने भवानीपुर-कठौन के मुखिया
फोटो 2 बांका 23 : जीत के बाद जश्न मनाते समर्थक.रजौन. प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर-कठौन पंचायत व सकहारा पंचायत में हुए मतदान की घोषणा में भवानीपुर कठौन पंचायत में मुखिया पद के लिए जहां पूर्व मुखिया सुभाष चंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भोपाल सिंह को 213 मतों से पराजित कर मुखिया पद पर जीत […]
फोटो 2 बांका 23 : जीत के बाद जश्न मनाते समर्थक.रजौन. प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर-कठौन पंचायत व सकहारा पंचायत में हुए मतदान की घोषणा में भवानीपुर कठौन पंचायत में मुखिया पद के लिए जहां पूर्व मुखिया सुभाष चंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भोपाल सिंह को 213 मतों से पराजित कर मुखिया पद पर जीत हासिल की. वहीं सकहारा पंचायत में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में प्रभाष कुमार दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार दास को पराजित कर दिया. प्रभाष कुमार दास को 1455 एवं दिलीप कुमार दास को 583 मत प्राप्त हुए. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही उन्हें शपथ भी दिलायी. सीता राम विवाह महोत्सव का समापनरजौन. रविवार को सीताराम विवाह महोत्सव के सभी स्थायी दानदाताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. राम कलेवा के बाद ब्रज की होली में बनगांव के ग्रामीणों ने अबीर गुलाल उड़ा कर वंृदावन के लोगों का स्वागत किया. महिलाओं ने भी ब्रज की होली में भाग लिया. राम विवाह के समय पंडाल में उपस्थित श्रद्घालुओं ने राम विवाह की अध्यात्मिक छटा का आनंद उठाया.