अज्ञात चोरों ने की नौ मवेशियों की चोरी
प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत टीटीहीवरण गांव के रंजीत यादव के बथान से बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने नौ मवेशियों की चोरी कर ली. घटना के संबंध में गृहस्वामी रंजीत यादव ने बताया कि रात के 12 बजे जब वह अपने घर से लघुशंका करने निकले, तो देखा की […]
प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत टीटीहीवरण गांव के रंजीत यादव के बथान से बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने नौ मवेशियों की चोरी कर ली. घटना के संबंध में गृहस्वामी रंजीत यादव ने बताया कि रात के 12 बजे जब वह अपने घर से लघुशंका करने निकले, तो देखा की मवेशी बथान पर नहीं है. बथान में चार काड़ा, दो दुधारू भैंस, एक काड़ी, दो बच्चा कड़रू को चोर बथान से खोलकर ले गये. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रवेश भारती को चोरी होने की सूचना दूभाष पर दे दी गयी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष से पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मुझे गृहस्वामी द्वारा दुरभाष पर सूचना दी गयी है. आलू लदा मिनी ट्रक पलटाचांदन. चांदन थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ के पास मंगलवार की सुबह वर्दमान से खड़गपुर जा रहा आलू से लदा एक मिनी ट्रक पलट गया. चालक परशुराम यादव ग्राम परसौनी मुंगेर को हल्की चोट लगी है. चांदन थानाध्यक्ष आशिष कुमार ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.