संशोधित खबर : बाइक के ठोकर से वृद्ध जख्मी

फोटो 3 बांका 5 : जख्मी वृद्ध बौंसी. बौंसी डैम रोड मुख्य मार्ग पर रेफरल अस्पताल के समीप सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय वृद्ध समेत बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की है. प्रत्यक्षदशियों के अनुसार डैम की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने अस्पताल के समीप वृद्ध को ठोकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:04 PM

फोटो 3 बांका 5 : जख्मी वृद्ध बौंसी. बौंसी डैम रोड मुख्य मार्ग पर रेफरल अस्पताल के समीप सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय वृद्ध समेत बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की है. प्रत्यक्षदशियों के अनुसार डैम की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने अस्पताल के समीप वृद्ध को ठोकर मार दी. घटना के बाद वृद्ध और बाइक सवार दोनों सड़क पर ही गिर पड़े. हालांकि बाइक सवार भागने की फिराक में था. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. ललमटिया निवासी टिंकू मिश्रा ने वृद्ध को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक जितेन्द्र नाथ ने दोनों घायलांे का इलाज किया. गंभीर रूप से घायल वृद्ध को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वृद्ध व्यक्ति की पहचान बगडुम्बा निवासी सरयू यादव के रूप में की गयी है. उधर बौंसी पुलिस के एसआइ राजेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर बाइक सवार कोलीझड़ा निवासी लालू यादव को हिरासत में ले लिया है और उसके बहनोई सादपुर लहोरिया निवासी सन्नी यादव को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version