पंचायत समिति सदस्य को दिलायी गयी शपथ
फोटो 3 बांका 12, 13 : पंचायत समिति सदस्य सुभद्रा देवी एवं अन्नु आर्या को शपथ दिलाते एसडीओ प्रतिनिधि, बांकापंचायत उपचुनाव में विजयी पंचायत समिति सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय में शपथ दिलायी गयी. मालूम हो कि विगत एक मार्च को बांका जिले के चार प्रखंडों में पंचायत उप निर्वाचन कराया गया था, […]
फोटो 3 बांका 12, 13 : पंचायत समिति सदस्य सुभद्रा देवी एवं अन्नु आर्या को शपथ दिलाते एसडीओ प्रतिनिधि, बांकापंचायत उपचुनाव में विजयी पंचायत समिति सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय में शपथ दिलायी गयी. मालूम हो कि विगत एक मार्च को बांका जिले के चार प्रखंडों में पंचायत उप निर्वाचन कराया गया था, जिसमें कटोरिया पंचायत के पंचायत समिति पिछड़ा वर्ग महिला पद पर सुभद्रा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेमलता देवी को 218 मतों से पराजित कर विजय हासिल की थी. धोरैया प्रखंड के सैनचक पंचायत समिति पिछड़ा वर्ग महिला पद पर अन्नु आर्या ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जागो देवी को 344 मतों से मात दी. दोनों प्रत्याशियों को सोमवार को मतगणना के बाद विजयी होने का प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राम पुकार यादव कटोरिया एवं सोनियां ढंढनियां धोरैया ने दिया था. पद एवं गोपनीयता की शपथ मंगलवार को एसडीओ शिव कुमार पंडित ने दिलायी. इस मौके पर संजू बासुकी, गौतम कुमार चौधरी व अन्य मौजूद थे.