बाजार में जाम से परेशान रहे लोग
फोटो 4 बांका : 6 चौक पर लगी जाम, 7 जाम को हटाते पुलिस बल प्रतिनिधि, बांकाहोली को लेकर बुधवार को शहर पूरी तरह जाम रहा. शहर सहित विभिन्न गांवों में धुरखेल मनाया गया. धूल व कीचड़ के डर से लोग दोपहर के बाद होली की सामग्री की खरीदारी के लिए शहर पहुंच रहे थे. […]
फोटो 4 बांका : 6 चौक पर लगी जाम, 7 जाम को हटाते पुलिस बल प्रतिनिधि, बांकाहोली को लेकर बुधवार को शहर पूरी तरह जाम रहा. शहर सहित विभिन्न गांवों में धुरखेल मनाया गया. धूल व कीचड़ के डर से लोग दोपहर के बाद होली की सामग्री की खरीदारी के लिए शहर पहुंच रहे थे. जिस तरह दिन चढ़ता गया, ठीक उसी तरह लोगों की भीड़ शहर में बढ़ती गयी. इस दौरान शहर की दुकानों पर लोगों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. दोपहर के बाद शहर के शास्त्री चौक, शिवाजी चौक, गांधी चौक सहित पूरा बाजार जाम रहा. लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी. पुलिस ने घंटों प्रयास के बाद जाम हटवाया.