शांतिपूर्वक संपन्न हुई होली

जयपुर. ओपी क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली मनायी गयी. होली को शांतिपूर्वक मनाने में स्थानीय पुलिस का सराहनीय योगदान रहा. ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि होली पर्व में यहां के लोगों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. वाहन चेकिंगजयपुर. पुलिस कप्तान डॉ सत्य प्रकाश के निर्देश पर शनिवार को दो जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 10:03 PM

जयपुर. ओपी क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली मनायी गयी. होली को शांतिपूर्वक मनाने में स्थानीय पुलिस का सराहनीय योगदान रहा. ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि होली पर्व में यहां के लोगों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. वाहन चेकिंगजयपुर. पुलिस कप्तान डॉ सत्य प्रकाश के निर्देश पर शनिवार को दो जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान झारखंड सीमा पर ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह एवं मुर्गी चौंक पर सअनि योगेंद्र भगत ने दो पहिया वाहनों के कागजात व चालक का लाइसेंस एवं डिक्की खोल कर तलाशी ली. इस अभियान में सैप बल मौजूद थे. अगलगी में एक घर जले फोटो 7 बांका 25 : जले घर पर पीडि़त जयपुर. ओपी क्षेत्र के भोड़ीसीमर गांव में शनिवार को मुन्ना यादव के घर में आग लगने से हजारों की क्षति हुई है. इस आग लगी में घर में रखे सभी समान जल कर राख हो गये. मालूम हो कि खाना बनाने के क्रम में ही घर में आग लग गयी. पीडि़त का घर खपरेल का था जिसमें लकड़ी का सारा समान लगा था जिससे घर जल कर राख हो गया. साथ ही बगल में शंकर यादव व मक्का यादव के पुआल के टाल में भी आग की चिंगारी पहुंच गयी जिससे उनका पुआल भी जल कर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक सभी समान जल चुका था.

Next Article

Exit mobile version