सम्मेलन को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने कसी कमर
दलित सेना के जिलाध्यक्ष के संचालन में हुई बैठकसम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई चर्चाफोटो नंबर 7 बांका 23 : बैठक में मौजूद लोजपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, धोरैयाआगामी 15 मार्च को जमुई सांसद सह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के धोरैया आगमन को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. सम्मेलन को सफल […]
दलित सेना के जिलाध्यक्ष के संचालन में हुई बैठकसम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई चर्चाफोटो नंबर 7 बांका 23 : बैठक में मौजूद लोजपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, धोरैयाआगामी 15 मार्च को जमुई सांसद सह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के धोरैया आगमन को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. सम्मेलन को सफल बनाने के मद्देनजर शनिवार को धोरैया प्रखंड मुख्यालय मैदान में लोजपा दलित सेना के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. दलित सेना के जिलाध्यक्ष विजय पासवान व प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रणनीतियों पर विचार विमर्श किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोजपा दलित सेना द्वारा आयोजित यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. लोजपा के झोले में यह सीट जाये इसके लिए कार्यकर्ता संगठित होकर कार्यों को अंतिम रूप देते हुए इसकी मांग आलाकमान से करेंगे. लोजपा के पूर्व विस प्रत्याशी जवाहरलाल पासवान ने कहा कि सम्मेलन में दलित सेना के कार्यकर्ता अपनी चट्टानी एकता का प्रदर्शन करेंगे. बैठक में संगठन की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया. कहा गया कि सम्मेलन को लेकर जगह-जगह तोरण द्वार व झंडा बैनर भी लगाये जायेंगे. मौके पर बैठक में जिला उपाध्यक्ष महेश राउत, महासचिव अवधेश पासवान, भूषण पासवान, अनिल रजक, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष प्रकाश पासवान, मुसो पासवान, प्रभु सिंह, मिहिलाल पासवान, गौरी यादव, संगीता मेहता, जेठू पासवान, किरण देवी, चरित्र किस्कू, तारकेश्वर पासवान, सुरेश दास, सुरेश साह, आशीष मुर्मू, लालबहादुर पासवान, जगदीश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.