पूर्व सैनिक के परिजनों से मारपीट

जमालपुर: फरीदपुर ओपी क्षेत्र के नया टोला केशोपुर निवासी एक पूर्व सैन्यकर्मी के परिजनों के साथ सोमवार को दिन दहाड़े मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पूर्व सैन्यकर्मी स्वर्गीय प्रभात ठाकुर की पुत्री मनु कुमारी व पत्नी नीलम देवी ने इस संबंध में फरीदपुर ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 12:51 PM
जमालपुर: फरीदपुर ओपी क्षेत्र के नया टोला केशोपुर निवासी एक पूर्व सैन्यकर्मी के परिजनों के साथ सोमवार को दिन दहाड़े मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पूर्व सैन्यकर्मी स्वर्गीय प्रभात ठाकुर की पुत्री मनु कुमारी व पत्नी नीलम देवी ने इस संबंध में फरीदपुर ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह सोमवार को अपने पुत्र सूरज (22 वर्ष) व दो अन्य पुत्रियों के साथ घर के काम-काज निबटाने में लगी हुई थी.

उसी समय लगभग दस बजे उसके पड़ोसी मुनि लाल पासवान के पुत्र, संतोष कुमार व छोटू अपने एक अन्य भाई के साथ दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही सभी ने मिल कर एकाएक उसके घर के सभी सदस्यों पर हमला कर दिया. इस बीच उसकी दोनों बेटियों के साथ छेड़खानी की गयी तथा कान व गले के सोने के आभूषण भी लूट लिये. इस बीच पूरा परिवार ओपी परिसर पहुंचे, जहां घटना की शिकार दोनों बहनों ने बताया कि उसकी मां हृदय रोग से पीड़ित है और उसके सामने ही आरोपियों ने उसके साथ न केवल मारपीट की. बल्कि छेड़खानी भी की तथा उसकी मां के गले से सोने का मंगल सूत्र कान से कान बाली छिन ली.

उधर घटना की सूचना पा कर दर्जनों स्थानीय लोग भी वहां एकत्रित हो गये. इस संबंध में ओपी प्रभारी नवीन चंद्र मिश्र ने बताया कि मुनिलाल पासवान के तीनों के विरुद्ध जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

Next Article

Exit mobile version