अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये डाककर्मी मांगें पूरी करो, तभी होगा काम

बांका: प्रधान डाक घर परिसर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनायें. जिस प्रकार हड़ताल के पहले दिन कार्य पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 12:10 PM
बांका: प्रधान डाक घर परिसर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनायें. जिस प्रकार हड़ताल के पहले दिन कार्य पूरी तरह से बंद है आगे भी कार्य को बंद रखा जायेगा. जब तक सरकार मांगे नहीं मानती है तब तक यह जारी रहेगा.

सचिव अमरनाथ कुमार ने कहा कि नवंबर 2014 को 8 दिन तक की हड़ताल में सरकार द्वारा दिये गये आश्वासन को अब तक पूरा नहीं किया गया है. कहा गया था कि ग्रामीण कर्मचारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट एवं हाइकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की कमेटी द्वारा सातवें वेतन की सिफारिश की जायेगी. सरकार ने वादा खिलाफी किया है. जिले के 222 ग्रामीण डाक घरों एवं उप डाकघर सहित प्रधान डाक घर में वर्षो से बिना किसी सरकारी सुविधा के कार्य करते आ रहे हैं. बावजूद इसके सरकार उदासीन है. उन्होंने कहा कि 12 मार्च को संभागीय मुख्यालयों में रास्ता रोको, 13 मार्च को रेल रोको, 16 मार्च को कार्यालयों का घेराव, 20 को सर्किल कार्यालयों का घेराव, 24 मार्च 2015 को डाक भवन का घेराव करने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. हड़ताल की सफलता पर प्रांतीय सचिव गुणोश्वर ठाकुर ने खुशी जतायी है.

इस मौके पर राम प्रसाद राय, श्रीधर महोली, छविनाथ मंडल, कुमार आनंद, नीलू कुमार, राकेश कुमार, सुमित कुमार, ज्योतिष कुमार, संजय कुमार झा, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, अरविंद पंजियारा, प्रियरंजन कुमार, कैलाश भारती, अभिमन्यु व अन्य ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे.
बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार, बाराहाट डाक कर्मी मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. मौके पर रवीन्द्र रमन, कुमोद कापरी, मुकेश कुमार मिश्र, संजीव लाल पाठक, विपीन कुमार सिंह, मुनेश्वर ठाकुर, रधीर राय, सुबोध कुमार पंडित, राजू सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version