मारपीट को ले दर्ज करायी प्राथमिकी
धोरैया. थाना क्षेत्र के चांदनी चौक धोरैया निवासी लीला देवी पति प्रकाश साह ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही नरसिंह साह, मसुदन साह, पिंटू साह, सुग्रीव साह, दुखा साह, बमशंकर साह, छोटू साह, रोहित साह, विजय यादव, सदानंद यादव सहित चौदह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सूचक […]
धोरैया. थाना क्षेत्र के चांदनी चौक धोरैया निवासी लीला देवी पति प्रकाश साह ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही नरसिंह साह, मसुदन साह, पिंटू साह, सुग्रीव साह, दुखा साह, बमशंकर साह, छोटू साह, रोहित साह, विजय यादव, सदानंद यादव सहित चौदह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सूचक ने कहा है कि 11 मार्च की दोपहर वह अपने घर में थी, तभी सभी आरोपी लाठी-डंडे से लैस होकर घर में घुस गये. मारपीट करते हुए आरोपी खंती से मकान खोदने लगे. बीच-बचाव करने आयी गोतनी उर्मिला देवी के साथ भी मारपीट की. जाते समय सोने की बाली व आठ हजार रुपये उठा ले गये. रंजिश का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.