स्वास्थ्य उपकेंद्र की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग

प्रतिनिधि, बांकास्वास्थ्य उप केंद्र चांदाडीह की जमीन का ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ग्रामीण भवेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार मंडल, पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, शशिभूषण, मनोज कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह व सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र चांदाडीह 1967 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, बांकास्वास्थ्य उप केंद्र चांदाडीह की जमीन का ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ग्रामीण भवेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार मंडल, पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, शशिभूषण, मनोज कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह व सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र चांदाडीह 1967 से ही अवस्थित है, जिसका संचालन सरकारी डॉक्टर व नर्स के द्वारा किया जा रहा है. इस केंद्र की परती जमीन की बंदोबस्ती हर वर्ष धोरैया बीडीओ द्वारा कराया जाता है. इस भूमि का दस्तावेज सुरजी देवी पति हीरालाल सिंह विजयहाट के नाम है. भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश पर जमीन दखल करने की तैयारी की जा रही है. ग्रामीणों ने समय रहते इस सार्वजनिक सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करने की गुहार लगायी है. परती भूमि पर दस्तावेज तैयार कराने वाले गिद्ध दृष्टि जमाये हुए हैं. ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम साकेत कुमार को आवेदन देकर परती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version