तिलकामांझी से युवक बरामद
अमरपुर. पिछले दिनों अमरपुर प्रखंड के मंझगांय गांव के एक युवक का अपहरण रेलवे स्टेशन से कर लिया गया था. अपहरण का मामला जीआरीपी थाने में था. अमरपुर के थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि मझगांय गांव के बंटी सिंह के पुत्र शुभम कुमार का अपहरण होने की बात कही जा रही थी. पुलिस ने […]
अमरपुर. पिछले दिनों अमरपुर प्रखंड के मंझगांय गांव के एक युवक का अपहरण रेलवे स्टेशन से कर लिया गया था. अपहरण का मामला जीआरीपी थाने में था. अमरपुर के थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि मझगांय गांव के बंटी सिंह के पुत्र शुभम कुमार का अपहरण होने की बात कही जा रही थी. पुलिस ने शुभम को सकुशल तिलकामांझी से पुलिस ने बरामद कर लिया है. जदयू ने रखा उपवास अमरपुर. भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर जदयू नेताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में उपवास रखा. नेतृत्व विधायक जनार्दन मांझी ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार इस बिल को वापस ले, नहीं तो जदयू इसका व्यापक स्तर पर विरोध करेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुजाता वैद्य, महासचिव अरुण राय, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार उर्फ ललन शर्मा, प्रभा देवी, नंदिनी देवी, शोभा भारती, गणेश लाल दास, पंकज दास, शिव प्रसाद मंडल, शीतल मंडल आदि थे.