तीन युवतियां का हुआ बीएमपी में चयन
फोटो : 14 बांका 24 से 26 : तीनों युवतियों की तसवीर. बौंसी. सांझोतरी निवासी हिरामनी टुडू, राजापोखर कि कीर्तीलता सोरेन, उर्मिला सोरेन का चयन बीएमपी में हो गया है. तीनों भागलपुर कि सुंदरवती महिला कांलेज की बीए पार्ट 1 की छात्रा है. गरीबी मे पली बढ़ी इन बेटियों पर पूरे जिले को गर्व है. […]
फोटो : 14 बांका 24 से 26 : तीनों युवतियों की तसवीर. बौंसी. सांझोतरी निवासी हिरामनी टुडू, राजापोखर कि कीर्तीलता सोरेन, उर्मिला सोरेन का चयन बीएमपी में हो गया है. तीनों भागलपुर कि सुंदरवती महिला कांलेज की बीए पार्ट 1 की छात्रा है. गरीबी मे पली बढ़ी इन बेटियों पर पूरे जिले को गर्व है. इन छात्राओं ने बताया कि देश की रक्षा के लिए वो बंदूक उठा रही है. इन लड़कियों पर उनके परिजनो को नाज है. सामाज के वैसे लोग जो बेटियों को बोझ मानते हैं उन्हे इनसे सबक लेने की जरूरत है.