महापरीक्षा में बरती गयी अनियमितता

फोटो 15 बांका 2 : नव साक्षरों के बदले भी टी दे रही परीक्षा प्रतिनिधि, शंभुगंजनवसाक्षरों की महापरीक्षा रविवार को प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में किया गया. साक्षर भारत के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 2660 नव साक्षर महिलाओं का महापरीक्षा के लिए निबंधन किया गया था. महापरीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:03 PM

फोटो 15 बांका 2 : नव साक्षरों के बदले भी टी दे रही परीक्षा प्रतिनिधि, शंभुगंजनवसाक्षरों की महापरीक्षा रविवार को प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में किया गया. साक्षर भारत के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 2660 नव साक्षर महिलाओं का महापरीक्षा के लिए निबंधन किया गया था. महापरीक्षा में लगभग दो हजार महिलाएं ही शामिल हुईं. कुछ केंद्रों पर नव साक्षरों की उपस्थिति संतोष जनक थी, लेकिन अधिकतर केंद्रों पर परीक्षा में अनियमितता बरती जा रही थी. मध्य विद्यालय पौकरी केंद्र पर प्रेरक, भीटी द्वारा खुद नवसाक्षरों की जगह उत्तर पुस्तिका में लिखा जा रहा था. मध्य विद्यालय विरनोधा केंद्र पर नवसाक्षर के बदले मौसमी कुमारी उत्तर पुस्तिका में लिख रही थीं. महापरीक्षा के अनुश्रवण के लिए प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सदस्यों की टीम बनायी गयी थी. सदस्य सुमन कुमार सुमन ने मध्य विद्यालय पौकरी में अनियमितता की जानकारी दी. जिस केंद्र पर महापरीक्षा में अनियमितता हुई है, उसकी जानकारी अधिकारियों को दी जायेगी. केआरपी सिकंदर साह ने भी कई केंद्रों का अनुश्रवण किया.

Next Article

Exit mobile version