profilePicture

बीपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण रही

बाराहाट. प्रखंड के दो केंद्रों पर बीपीएससी कि परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण रही. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम केंद्र पर तैनात रही. परीक्षा का जायजा लेने एसडीएम, एसडीपीओ, डीडीसी, बीडीओ इरफान अकबर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. सूर्य नारायण उच्च विद्यालय मोहनपुर में 470 उम्मीदवारों में से मात्र 265 ही उपस्थित थे. हरिहर चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:03 PM

बाराहाट. प्रखंड के दो केंद्रों पर बीपीएससी कि परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण रही. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम केंद्र पर तैनात रही. परीक्षा का जायजा लेने एसडीएम, एसडीपीओ, डीडीसी, बीडीओ इरफान अकबर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. सूर्य नारायण उच्च विद्यालय मोहनपुर में 470 उम्मीदवारों में से मात्र 265 ही उपस्थित थे. हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय में 400 उम्मीदवारों में से 235 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा केंद्र पर बेलहर के अंचलाधिकारी अमरेंद्र शर्मा के साथ शाश्वदानंद झा, पामेला टुडू, शंभुगंज सीडीपीओ सुनीता मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version