दी जा रही योजनाओं की जानकारी
फोटो 15 बांका 13 : लोगों को जागरूक करते प्रवीण झा. प्रतिनिधि, अमरपुर एक तरफ नरेंद्र मोदी की सरकार विदेशों से कालाधन लाने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के बाजा गांव निवासी सह आरटीआई कार्यकर्ता प्रवीण झा गांव-गांव घूम कर लोगों को अपने माइक से सरकार के […]
फोटो 15 बांका 13 : लोगों को जागरूक करते प्रवीण झा. प्रतिनिधि, अमरपुर एक तरफ नरेंद्र मोदी की सरकार विदेशों से कालाधन लाने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के बाजा गांव निवासी सह आरटीआई कार्यकर्ता प्रवीण झा गांव-गांव घूम कर लोगों को अपने माइक से सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर सूचना अधिकार के तहत कैसे जानकारी मांगना है इसकी भी जानकारी दे रहे हैं. प्रवीण झा ने बताया कि मेरा लक्ष्य है कि बांका जिले के हर लोगों को जागरूक कर एक विकसित बांका जिला बना सकूं. यह तभी संभव है जब बांका के सभी नागरिक जागरूक होंगे. इसके लिए हम अभी से ही हर गांवों का दौरा कर भ्रष्ट पदाधिकारी, घूसखोर अधिकारी के अलावे जन कल्याण के तहत चलायी जा रही सारी योजना की जानकारी हर तबके के लोगों तक पहुंचा रहे हैं इससे सभी लोगों में जागरूकता आ सके.