वार्ड नंबर तीन में है गंदगी, वार्ड पार्षद मौन
फोटो : 15 बांका 15 से 20 : परिचर्चा की तसवीर प्रतिनिधि, बांका नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के लोग मूल भूत सुविधाओं से आज भी महरूम है. इसकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं है. इनकी समस्याओं को उजागर बार बार करने के बाद भी संबंधित विभाग एवं जिले के पदाधिकारियों का ध्यान […]
फोटो : 15 बांका 15 से 20 : परिचर्चा की तसवीर प्रतिनिधि, बांका नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के लोग मूल भूत सुविधाओं से आज भी महरूम है. इसकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं है. इनकी समस्याओं को उजागर बार बार करने के बाद भी संबंधित विभाग एवं जिले के पदाधिकारियों का ध्यान कभी इनकी समस्याओं पर नहीं पड़ा है. आखिर वार्ड वासी अपनी फरियाद किसे सुनायेंगे. यह सबसे बड़ा प्रश्न है. देवदा मुख्य मार्ग पर बने नाले की साफ सफाई शायद वर्षों से नहीं की गयी है. कहीं कहीं नाले का नामों निशान तक नहीं है. इस गंदगी से परेशान वार्ड वासी मच्छरों से भी परेशान है. सभी का एक सूर में यहीं कहना था कि चेयरमैन है कुछ बोलना खतरे की घंटी है. इस कारण कोई भी स्त्री और पुरुष कैमरे के सामने आने से कतरा रहे थे. कुछ ने साहस बटोर कर अपनी राय दी है. इसमें मो फिरोज अंसारी जो पैसे से डॉक्टर है उन्होंने बताया कि गंदगी के बीच रहना फितरत रह गयी है. साफ सफाई के लिए शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. मो रिजवान अंसारी ने कहा कि साफ सफाई नहीं के बराबर होती है. वार्ड पार्षद खुद नगर पंचायत अध्यक्ष है. बावजूद इसके वार्ड का बूरा हाल है. गौरव कुमार ने बताया कि नाले का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन इसके साफ सफाई का जिम्मा किसी को नहीं दिया गया है. वार्ड प्रतिनिधि इस ओर मौन है. क्या कहते है वार्ड पार्षद : नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू देवी का कहना है कि साफ सफाई का काम किया जाता है. अगर गंदगी है तो दूर की जायेगी.