ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा

फोटो 16 बांका 14 : प्रदर्शन करते ग्रामीण प्र्रतिनिधि, अमरपुर विद्यालय की भूमि को अंचल कार्यालय के द्वारा महादलित परिवारों के बीच परचा वितरण करने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसे लेकर सोमवार को डुमरामा गांव के सभी लोग एकजुट होकर विद्यालय के लगभग 4 एकड़ 62 डिसमिल जमीन को विद्यालय में पुन: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 9:04 PM

फोटो 16 बांका 14 : प्रदर्शन करते ग्रामीण प्र्रतिनिधि, अमरपुर विद्यालय की भूमि को अंचल कार्यालय के द्वारा महादलित परिवारों के बीच परचा वितरण करने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसे लेकर सोमवार को डुमरामा गांव के सभी लोग एकजुट होकर विद्यालय के लगभग 4 एकड़ 62 डिसमिल जमीन को विद्यालय में पुन: देने की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि पिछले एक पखवारे से इस मामले को लेकर गांव वासियों ने आंदोलन की रणनीति अपना ली है. इसके आलोक में सोमवार को लगभग दो हजार से अधिक ग्रामीणों ने अमरपुर के प्रखंड मुख्यालय का घेराव करवा कर आंदोलन किया. इस दौरान आंदोलनक ारियों ने प्रखंड मुख्यालय में सभी दरवाजा बंद कर दियाथा. इसके चलते आंदोलनकारी अपने गुस्से से बाहारी गेट को ही निशाना बना सके. प्रखंड मुख्यालय में मौजूद बीएमपी के जवान भीड़ को देखते ही दो चार हो गये, जबकि इस तरह की घटना अमरपुर प्रखंड मुख्यालय में इस माह में दो बार हो गयी. इसके बावजूद भी प्रशासन इस दिशा में कोई पहल न करें तो दोषी आम जनता या फिर प्रशासन? अब देखना है कि आखिर प्रशासन इस विषय पर करती क्या है.

Next Article

Exit mobile version