अब तक नहीं बना है पार्क, बच्चों के खेलने का कोई स्थान नहीं
प्रतिनिधि, बांकाशहर में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां बच्चे शाम के वक्त मौज मस्ती या खेल का आनंद ले सकें. कहने के नाम पर तो इस शहर में खेलने के लिए आरएमके उच्च विद्यालय का मैदान, एमआरडी उच्च विद्यालय का मैदान, पीबीएस कॉलेज का मैदान सहित अन्य कई स्थान हैं, लेकिन इतने मैदान रहने […]
प्रतिनिधि, बांकाशहर में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां बच्चे शाम के वक्त मौज मस्ती या खेल का आनंद ले सकें. कहने के नाम पर तो इस शहर में खेलने के लिए आरएमके उच्च विद्यालय का मैदान, एमआरडी उच्च विद्यालय का मैदान, पीबीएस कॉलेज का मैदान सहित अन्य कई स्थान हैं, लेकिन इतने मैदान रहने के बाद भी शाम के वक्त बच्चे खेल का आनंद नहीं ले पाते हैं. पार्क सिर्फ नाम का है. आरएमके उच्च विद्यालय का मैदान यह मैदान ऐसा मैदान है जहां पर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन, प्राइवेट कंपनी का समारोह, चुनाव के लिए इस मैदान पर गाड़ी का जमावड़ा, राजनीतिक दलों के लोगों के द्वारा रैली और बैठक का आयोजन होता है. इतना कुछ होने से यह मैदान काफी खराब हो चुका है. खेल विभाग से लेकर खेल संघ किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है. एमआरडी स्कूल का मैदान यह मैदान नदी किनारे स्थित है. इस कारण यह समतल नहीं है. इसको समतल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. बांध बनते वक्त यह और भी खराब हो गया. पूरे मैदान में जगह-जगह गड्ढा बन गया है. पीबीएस कॉलेज का मैदान यह मैदान भी काफी खराब हो चुका है. स्टेडियम बनाने के वक्त जो यह मैदान खराब हुआ, आज तक ठीक नहीं हुआ है. जिस स्थान पर यह मैदान है उस स्थान के बच्चे इस मैदान पर खेल नहीं सकते हैं. इस मैदान पर भी कई कार्यक्रम का आयोजन होते रहता है जिस कारण यह दिनों दिन खराब होता जा रहा है. इस ओर महाविद्यालय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.