बिजली से चिंगारी से दो घर खाक

फोटो 18 बांका 22 : घर में लगी आग को बुझाते ग्रामीण. प्रतिनिधि, अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव में काली स्थान के बगल में वार्ड नंबर 14 में विद्युत विभाग की लापरवाही से दो घर जल कर राख हो गया. वार्ड निवासी शालीग्राम साह व नवल ठाकुर के घर के ऊपर हाई टेंशन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:03 PM

फोटो 18 बांका 22 : घर में लगी आग को बुझाते ग्रामीण. प्रतिनिधि, अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव में काली स्थान के बगल में वार्ड नंबर 14 में विद्युत विभाग की लापरवाही से दो घर जल कर राख हो गया. वार्ड निवासी शालीग्राम साह व नवल ठाकुर के घर के ऊपर हाई टेंशन का तार गुजरा है. इसके टकराने पर निकली चिंगारी से दोनों व्यक्ति का घर जल गया. घर में रखे कीमती सामान, पलंग, चौकी, आलमीरा, कपड़ा, वर्तन सहित सभी समान जल कर राख हो गये. आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास के ग्रामीण भयभीत हो गये, ग्रामीणों की सूझ-बूझ से दमकल के आने तक आग पर काबू पा लिया गया था. जगह-जगह लकड़ी का पोल लगा हुआ है इसके सहारे ही महमदपुर के ग्रामीणों को बिजली सप्लाई होती है. मौके पर पहुंचे बीडीओ राजेश कुमार ने पीडि़तों से मुलाकात कर हर तरह से आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अमरपुर विद्युत विभाग के जे ई को फोन पर मामले की वास्तविकता बताते हुए 24 घंटे के अंदर लकड़ी पोल हटा कर सीमेंट का पोल लगाने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version