उत्पाद दारोगा ने पान दुकानों पर की छापेमारी
फोटो 19 बांका 5 : दुकान पर छापेमारी करते उत्पाद विभाग के अधिकारी. पंजवारा. पंजवारा और उसके आसपास गुरुवार की देर शाम उत्पाद दारोगा ने पान दुकानों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की. देर शाम विक्रमपुर मोड़ स्थित अशोक मोदी की पान दुकान पर छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं […]
फोटो 19 बांका 5 : दुकान पर छापेमारी करते उत्पाद विभाग के अधिकारी. पंजवारा. पंजवारा और उसके आसपास गुरुवार की देर शाम उत्पाद दारोगा ने पान दुकानों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की. देर शाम विक्रमपुर मोड़ स्थित अशोक मोदी की पान दुकान पर छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा. छापेमारी के क्रम में फोटो लेने पर भी टीम के सदस्यों ने एतराज जताया. इसके पूर्व भी पंजवारा मुख्य बाजार एवं महराणा हाट में की जा रही कार्रवाई के दौरान भी उक्त अधिकारी इसी तरह का रवैया अपना चुके हैं.