चैती नवरात्र को लेकर तैयारी अंतिम चरण में
दिल्ली सहित मुंबई के कलाकार दिखायेंगे जलवाफोटो 19 बांका 8, 9 : मंदिर के ऊपर बन रहे पंडाल की डिजाइनिंग एवं तोरण द्वार. प्रतिनिधि, बाराहाटचैती नवरात्र को लेकर क्षेत्र में तैयारी चरम पर है. नवरात्र को लेकर खास कर ढाका मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजक तैयारी में जुटे हैं. प्र्रतिमा निर्माण से लेकर मंदिर […]
दिल्ली सहित मुंबई के कलाकार दिखायेंगे जलवाफोटो 19 बांका 8, 9 : मंदिर के ऊपर बन रहे पंडाल की डिजाइनिंग एवं तोरण द्वार. प्रतिनिधि, बाराहाटचैती नवरात्र को लेकर क्षेत्र में तैयारी चरम पर है. नवरात्र को लेकर खास कर ढाका मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजक तैयारी में जुटे हैं. प्र्रतिमा निर्माण से लेकर मंदिर परिसर में पंडाल बनाने के लिए दिन रात काम चल रहा है. इसके लिए बंगाल से विशेषज्ञ मजदूर बुलाये गये हैं. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग सहित बांका जाने वाली सड़क पर डिजिटल तोरण द्वारा लगाने का कार्य अंतिम चरण में है. इस तोरण द्वार में भक्तों को खास कलाकृति की झांकी देखने को मिलेगी. तोरण द्वारा में शाम होते ही तोता, मोर की आकृति एवं मेला मैदान में रोशनी की चमक में डंक मारता बिच्छू दर्शकों को आकर्षित करता मिलेगा.मशहूर कलाकार होंगे शामिलमेले के दौरान फिल्मी सितारों का जमघट लगा रहेगा. पूजा के आयोजक झारखंड के पूर्व विधायक संजय यादव ने बताया की चैती नवरात्र को लेकर 21 मार्च को पापहरणी सरोवर से ढाका मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर तक कलश शोभा यात्रा के साथ पूजा का श्री गणेश होगा. इसके बाद प्रत्येक दिन राम लीला होगी. 27 को दिल्ली एवं कोलकाता के गायक अजीत आनंद एवं खुशबू उत्तम अपनी प्रस्तुति देंगे. 28 को वीणापाणी ग्रुप के हीरो चक्रवर्ती कार्यक्रम पेश करेंगे. 29 को पवन सिंह भोजपुरी स्टाइल में लोगों के सामने होंगे. 30 मार्च को दंगल एवं मौसमी नाइट के कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे. आयोजन को लेकर गोड्डा जिप अध्यक्ष कल्पना देवी, चंद्रशेखर प्रसाद यादव, प्राणवती देवी, एमएलसी मनोज यादव, मुखिया दिलीप यादव, वकील यादव सहित कई लोगसक्रिय हैं.