आठ प्रखंडों के 15 पैक्सों में उपचुनाव आज

फोटो: 19 बांका-20-निर्वाचनकर्मी को संबोधित करते डीएम व एसपी 21- उपस्थित निर्वाचन कर्मी सुरक्षा के किये गये पुख्ता प्रबंधप्रतिनिधि, बांकाजिले के आठ प्रखंडों के 15 पैक्सों में उपचुनाव शुक्रवार को प्रात: 7-3 बजे शाम तक होना है. निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीम बनायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 11:03 PM

फोटो: 19 बांका-20-निर्वाचनकर्मी को संबोधित करते डीएम व एसपी 21- उपस्थित निर्वाचन कर्मी सुरक्षा के किये गये पुख्ता प्रबंधप्रतिनिधि, बांकाजिले के आठ प्रखंडों के 15 पैक्सों में उपचुनाव शुक्रवार को प्रात: 7-3 बजे शाम तक होना है. निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. ये बातें जिलाधिकारी साकेत कुमार ने कहीं. डीएम व एसपी डॉ सत्य प्रकाश पैक्स उपचुनाव को लेकर गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में गश्ती सह संग्रह दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विशेष जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, वरीय पदाधिकारी एवं निर्वाचन कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया नियम पूर्वक संपन्न कराने का दायित्व निर्वाचन कर्मियों का है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतदान के दूसरे दिन ही संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये केंद्र पर मतगणना होगी. मौके पर थानाध्यक्ष, बीडीओ एवं सीओ नियमित अंतराल पर भ्रमण करते हुए मतगणना कर्मियों को सहयोग करेंगे. जहां पर चुनाव होने हैं उनमें अमरपुर के लक्ष्मीपुर, पवई, महादेवपुर, सुलतानपुर, बाराहाट के गुरुद्वार, बौंसी के डहुआ एवं गोकुला, चांदन के चांदवारी एवं उत्तरी कसबा वसीला, धोरैया के पैर पैक्स, फुल्लीडुमर के राजवाड़ा एवं धावा चौड़ार पैक्स, कटोरिया के जयपुर एवं कठौन पैक्स हैं.

Next Article

Exit mobile version