भारती के जीतते ही मचा शोर
फोटो 19 बांका 32 : टीवी दुकान पर क्रिकेट दिखते खेल प्रेमी बांका. विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच को लेकर गुरुवार को खेल प्रेमी काम छोड़कर टीवी स्कीन पर नजर गड़ाये रहे. शहर के डोकानिया मार्केट स्थित टीवी दुकान, शिवाजी चौक स्थित होटल, डाक घर के समीप टीवी दुकान, कटोरिया रोड स्थित कई दुकानों एवं […]
फोटो 19 बांका 32 : टीवी दुकान पर क्रिकेट दिखते खेल प्रेमी बांका. विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच को लेकर गुरुवार को खेल प्रेमी काम छोड़कर टीवी स्कीन पर नजर गड़ाये रहे. शहर के डोकानिया मार्केट स्थित टीवी दुकान, शिवाजी चौक स्थित होटल, डाक घर के समीप टीवी दुकान, कटोरिया रोड स्थित कई दुकानों एवं होटलों में मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. देर शाम भारत की जीत के साथ लोग सड़कों पर शोर मचाते हुए खुशी का इजहार किये.